समूह 5-के अन्तर्गत स्टॉफ नर्स, महिला बहुउद्देश्यीय कार्यकर्ता (ए.एन.एम.), सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी व अन्य समकक्ष पदों की सीधी भर्ती व बैकलॉग-सीधी भर्ती हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा-2023।
समूह 5-के अन्तर्गत स्टॉफ नर्स, महिला बहुउद्देश्यीय कार्यकर्ता (ए.एन.एम.), सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी व अन्य समकक्ष पदों की सीधी भर्ती व बैकलॉग-सीधी भर्ती हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा-2023 का विज्ञापन क्रमांक 53/2023 दिनांक 15/02/2023 जारी किया गया है। उक्त परीक्षा के अकार्यपालिक पदों पर सम्बधित विभागों/ कार्यालयों द्वारा बैगा, सहारिया एवं भारिया अनुसूचित जनजाति के अभ्यार्थियों की सीधी भर्ती उपरान्त अद्यतन तालिका उपलब्ध करायी गई है।
माननीय उच्च न्यायालय की रिट पिटीशन-18105/2021 में दिनांक 04 अगस्त, 2023 में पारित अंतरिम आदेश के दृष्टिगत अवर सचिव मध्यप्रदेश शासन, मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल के पत्र क्रमांक एफ-07- 37/2021/आ.प्र./एक भोपाल, दिनांक 27 जनवरी, 2024 में दिये गये दिशानिर्देशो के अनुसार 87 प्रतिशत पदों पर परीक्षा परिणाम घोषित किया जाना है तथा 13 प्रतिशत पदों हेतु परीक्षा परिणाम माननीय न्यायालय के अंतिम निर्णय आने तक रोका जाना है। माननीय न्यायालय के अंतिम निर्णय आने के उपरांत संबंधित वर्ग (अन्य पिछड़ा वर्ग या अनारिक्षित) में रोके गये 13 प्रतिशत पद के परीक्षा परिणाम घोषित किये जायेगा ।
उपरोक्तानुसार समूह 5-के अन्तर्गत स्टॉफ नर्स, महिला बहुउद्देश्यीय कार्यकर्ता (ए.एन.एम.), सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी व अन्य समकक्ष पदों की सीधी भर्ती व बैकलॉग-सीधी भर्ती हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा-2023 के अन्तर्गत विज्ञापित पदों का संबधित विभागों से प्राप्त अद्यतन (बैगा, सहारिया एवं भारिया अनुसूचित जनजाति की सीधी भर्ती उपरान्त) रिक्ति के अनुसार 87% एवं 13% पदों का अद्यतन रिक्ति विवरण परिशिष्ट-1 पर संलग्न.
विज्ञापन की शेष शर्ते पूर्ववत रहेंगी ।
Important Links
अद्यतन पद तालिका हेतु शुद्धिपत्र – Group-5 Staff Nurse , Sahayak Pashu chikitsaka Kshetra Adhikari and Other Direct and backlog Post Combined Recruitment Test – 2023 | Click Here |
Official Website | Click Here |