दोस्तों आप लोगो को बताते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है की बहुत वर्षो से इन्तेजार करने के बाद म.प्र. बिजली विभाग दुवारा कई पदों पर भर्ती होने की सम्भावना है |
इस भर म.प्र. में MPPGCL के दुवारा विभिन पदों पर भर्ती करने की बात की है जैसे की – लाइनमैन , जूनियर इंजीनियर , असिस्टैंट इंजिनियर , लॉ ऑफिसर , सिक्युरिटी ऑफिसर , एचआर , आईटी मैनेजर समेत कई कैडर के माध्यम से 4300 पदों पर भर्ती होने की सम्भावना हैं |
उर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर जी ने बताया है की सी एम डॉ. मोहन यादव जी के निर्देशानुसार उर्जा विभाग के माध्यम से यह भर्ती की जायेगी | इसके लिए उर्जा विभाग ने मप्र पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी इंदौर को भर्ती के लिए नोडल कंपनी नियुक्त किया गया हैं |
इसके माध्यम से बिजली विभाग कंपनियों में कर्मचारियों की कमी को बहुत हद तक पूरा किया जायेगा | पश्चमी क्षेत्र कंपनी की एमडी रजनी सिंह ने बताया है की पश्चमी क्षेत्र और पूर्व क्षेत्र कंपनी के माध्यम से लगभग 1400 – 1400 पर्दों पर भर्ती की जायेगीअ मध्य क्षेत्र कंपनी के माध्यम से करीबन 900, ट्रांसमिशन कंपनी दुबारा 300, जनरेशन कंपनी दुवारा लगभग 270 पदों पर भर्ती की जायेगी|
इनके साथ ही और भी पदों पर भर्ती होने की सम्भावना हैं जैसे की – ऑफिस असिस्टैंट , कंप्यूटर प्रोग्रामर , लेब टेक्नीशियन , वेलफेयर असिस्टैंट , इत्यादि पर्दों पर भर्ती की जायेगी |
दोस्तों आप सब को बताते हुए ख़ुशी हो रही है की इन पदों के लिए जो भी क्वालिफिकेशन होगी और साथ में CPCT भी अनिवार्य हैं | ऐसे बहुत कम आवेदनकर्ता होगे जिनके पास CPCT के साथ हिंदी एवं अंग्रेजी टाइपिंग में यह दोनों होगी | वही यह फॉर्म भर सकते हैं |