दोस्तों आप लोगो को बताते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है की बहुत इन्तेजार करने के बाद म.प्र. बिजली विभाग दुवारा अस्सिस्टेंट इंजिनियर के पदों पर भर्ती होनी है
इस भर म.प्र. में MPPGCL के दुवारा अस्सिस्टेंट इंजिनियर नोटीफ़िकेशन जारी किया गया है |
आवेदन करने के लिए ईछुक अभ्यर्थी की उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जिसमे नियमानुसार अभ्यर्थीयों आयु मे छूट भी मिलेगी।
ये भी पड़ें –
फॉर्म को भरना प्रारंभ 22 / 10 / 2024 इसकी अंतिम तिथि 20 / 11 / 2024 है।
इस भर्ती मे आवेदन करने के लिए आपको शुल्क भुगतान :-
General : 1200/- ,
OBC / EWS /SC / ST / PH : 600/-
कुल पदों की जानकारी इस प्रकार है –
पोस्ट का नाम :- Assistant Engineer AE (Mechanical / Electrical / Electronics)
कुल पद :- 44
दोस्तों जैसा की हम सभी जानते है की मप्र मैं विभिन्न जातियों के हिसाब से अगल अगल केटेगरी मैं बटा गया हैं जिनके हिसाब से पदों की संख्या अगल अगल हैं
मैकेनिकल :- अनारक्षित – 05 , ओबीसी – 03 , एडब्ल्यू एस – 0 , एस. सी – 02 , एस. टी – 03 (कुल पद – 13)
इलेक्ट्रिकल :- अनारक्षित – 04 , ओबीसी – 04 , एडब्ल्यू एस – 02 , एस. सी – 02 , एस. टी – 03 (कुल पद – 15)
इलेक्ट्रॉनिक्स :- अनारक्षित – 05 , ओबीसी – 04 , एडब्ल्यू एस – 02 , एस. सी – 02 , एस. टी – 03 (कुल पद – 16)
ऑनलाइन पंजीयन करने के पूर्व ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पूरा जरुर पड़ लें.